Indian Idol 4 के रनरअप ने विनर सौरभी से रचाई शादी…

नई दिल्ली Dehradoon निवासी कपिल थापा भले ही इंडियन आइडल सीजन-4 की ट्रॉफी हार गए हों। लेकिन, शादी के बाद वो विनर समेत ट्रॉफी भी अपने घर ले आए हैं।

 img_20161207022705कपिल की शादी 25 नवंबर को अगरतला में सीजन-4 की विनर सौरभी देब वर्मा से हुई और रिसेप्शन देहरादून के नया गांव स्थित उनके आवास पर होगा। कपिल सहित पूरा परिवार तैयारियों में जुटा हुआ है। वर्ष 2003 में सेना में भर्ती होने के बाद कपिल सेना में ही जैज बैंड में शामिल हो गए थे। 
सेना की ओर से आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने से उनका हुनर निखरा और उन्होंने 2007 में इंडियन आइडल के ऑडिशन में हिस्सा लिया। पढ़ें: चीनी गुड़िया को शक्ति कपूर ने कहा ‘आई लव यू’, वो बोली… शो में उनका चयन हुआ और वहीं उनकी मुलाकात सौरभी से हुई।
इस शो में सौरभी विजेता व कपिल रनरअप रहे। इसके बाद दोनों ने सालों तक साथ में शो किए। काफी वक्त साथ गुजारने के वक्त उन्हें एहसास हुआ कि दोनों को जिंदगी एकसाथ बितानी चाहिए। लिहाजा उन्होंने शादी का फैसला लिया और आज वो साथ हैं। कपिल ने बताया कि उन्होंने अगरतला में ही दोनों परिवारों के अलग-अलग रीति-रिवाज के हिसाब से शादी की। इसके बाद रिसेप्शन पार्टी के के लिए वो देहरादून पहुंचे हैं। 
रेकार्डधारी हैं सौरभी 
कपिल बताते हैं कि सौरभी का नाम गिनीज बुक ऑफ रेकार्ड में दर्ज है। उन्होंने करीब साढ़े चार मिनट तक उल्टा लटककर गाना गया था। बताया कि सौरभी को उत्तराखंड पहले से ही पसंद है और वह यहां आकर बहुत उत्साहित हैं।
  कपिल 
कपिल थापा बताते हैं कि उन्होंने सेना में जाकर माता-पिता का सपना पूरा किया और गायक बनकर अपना। कपिल सैन्य परिवार से हैं। पिता किशन सिंह थापा सेना से सेवानिवृत्त हैं, जबकि भाई कुशल थापा व केशव थापा आर्मी में हैं। 
संगीत के क्षेत्र में करना है काम 
कपिल व सौरभी बताते हैं कि उन्हें अब संगीत के क्षेत्र में काम करना है और आगे बढऩा है। जल्द ही वो दोनों अपने मिशन में जुट जाएंगे। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com