शादी के बाद बैक-टू-बैक फंक्शन्स का दौर कुछ दिनों नहीं, बल्कि महीनों तक चलता है। कभी रिसेप्शन तो कभी मुंहदिखाई की रस्म। ऐसे में इंडियन वेयर्स के साथ हर बार नया लुक बनाना दुल्हनों के लिए थोड़ा चैलेंजिंग टास्क होता है। साड़ी हमारे ट्रेडिशनल वेयर्स का एवरग्रीन ट्रेंड है जिसके साथ एक्सपेरिमेंट्स की कोई लिमिट नहीं। सिल्क, शिफॉन, ऑर्गेंजा, बनारसी साड़ियां दुल्हन के लुक को खूबसूरत बनाती हैं लेकिन इन्हें सही ब्लाउज के साथ टीमअप करके आप अपने स्टाइल में थोड़ा ग्लैमर का भी तड़का लगा सकती हैं। डीप नेक, बोट नेक, प्लजिंग नेक ब्लाउज़ को बिंदास होकर करें ट्राय और पाएं हर किसी का अटेंशन।
हाई नेक ब्लाउज़
हाई नेक ब्लाउज़ को आप साड़ी ही नहीं, लहंगे और स्कर्ट के साथ भी पेयर कर सकती हैं जो बहुत ही स्टाइलिश लगता है। हाई नेक ब्लाउज़ के साथ आपको अलग से कोई जूलरी कैरी करने की जरूरत नहीं पड़ती। 3/4 लेंथ की स्लीव के साथ ब्लाउज़ का लुक और उभर कर आता है लेकिन सीज़न के हिसाब से आप स्लीव की लेंथ फुल भी रख सकती हैं। पीछे से ब्लाउज़ का पैटर्न बैकलेस होगा तो गर्मियों के सीज़न में आप कम्फर्टेबल भी रहेंगी।
कॉरसेट ब्लाउज़
बोल्ड लुक के लिए कॉरसेट स्टाइल के साथ करें एक्सपेरिमेंट। अगर आपकी कॉलरबोन है तो इस पैटर्न के ब्लाउज़ में वो हाईलाइट होती है और बहुत ही खूबसूरत लगती है। एक और अच्छी बात कर्वी ब्राइड्स भी मॉर्डन लुक के लिए इसे ट्राय कर सकती हैं। इसका डिज़ाइन कुछ इस तरह होता है कि ये बैली फैट को आसानी से कवर कर लेता है। प्रिटेंड हो या प्लेन, हर एक साड़ी के साथ इसका कॉम्बिनेशन बहुत अच्छा लगता है।
स्लीवलेस ब्लाउज़
गर्मियों के सीज़न में स्लीवलेस ब्लाउज़, स्टाइल के साथ ही कम्फर्टेबल लुक के लिए भी परफेक्ट होते हैं। हां, इनमें परफेक्ट लुक पाने के लिए आपके ऑर्म्स टोन्ड होने चाहिए। स्लीवलेस के साथ डीप नेक का पैटर्न ग्लैमरस लुक के लिए अच्छा रहेगा। इसे आप पार्टी या फंक्शन में ही नहीं डेलीवेयर में भी कैरी कर सकती हैं।
ऑफ शोल्डर ब्लाउज़
ब्लाउज़ से लेकर टॉप, ड्रेसेज तक में ऑफ शोल्डर का ट्रेंड है हिट। ये दिखने में बहुत ही स्टाइलिश और ग्लैमरस लगते हैं और सीज़न के हिसाब से कम्फर्टेबल भी। ब्लाउज़ का ये पैटर्न आप रिसेप्शन से लेकर डिनर पार्टी तक में कर सकती हैं ट्राय।
बोट नेक ब्लाउज़
साड़ी के साथ बोट नेक ब्लाउज़ को करें टीमअप और दिखें सबसे अलग और सबसे स्टाइलिश। इस कॉम्बिनेशन में ग्लैमर का तड़का लगाने के लिए आप फ्रंट नेक को हल्का सा डीप करवा सकती हैं। स्लीव की लेंथ अपने कम्फर्ट के हिसाब से सेट करवाएं। बोट नेक ब्लाउज़ हर तरह के बॉडी शेप पर जंचते हैं।