पत्रकारों के दिन अच्छे नहीं चल रहे हैं. ताजा मामला शामली का है. जहां रेलवे पुलिस की पोल खोली तो खाकी वर्दीवालों का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया. इसके बाद वर्दीवालों ने पत्रकार अमित शर्मा को बुरी तरह पीटा. दरअसल, शामली में फाटक के पास मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतर गए. उसी खबर को कवर करने के लिए अमित शर्मा वहां पहुंचे.इसके बाद अमित शर्मा को रेलवे पुलिसकर्मियों ने बुरी तरह पीटा. कभी लात कभी घुसे मार रहा है. बाद में इस घटना पर कार्रवाई हुई और एसएचओ को निलंबित कर दिया गया. उनके साथ कांस्टेबल को भी निलंबित कर दिया गया है.

Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal