जम्मू की आबोहवा में लगातार जहर घुल रहा है। सड़कों पर दौड़ते हजारों वाहन, निर्माण कार्यों और औद्योगिक क्षेत्रों से निकलता प्रदूषण हवा में फैलकर वातावरण को दूषित कर रहा है। पिछले पांच साल से जम्मू शहर में वायु प्रदूषण का स्तर सामान्य से पचास फीसदी ऊपर चल रहा है। वर्ष 2018 में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के सर्वे में 102 नान अटेनमेंट शहरों में जम्मू और श्रीनगर भी शामिल थे। इन शहरों में लगातार पांच साल से प्रदूषण का स्तर सामान्य से ऊपर रह रहा है। वायु प्रदूषण बढ़ने से शहरवासियों में सांस संबंधी बीमारियों की शिकायत बढ़ी है।

Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal