विपक्ष ने ईवीएम में गड़बड़ी, वीवीपैट से मिलान में कमी से लेकर ईवीएम की सुरक्षा पर सवाल खड़े किए। लेकिन, सुप्रीम कोर्ट से लेकर चुनाव आयोग के सामने ये सभी आरोप निराधार साबित हुए। राज्यों के मुख्य चुनाव अधिकारियों के मुताबिक इस बार आम चुनाव में चुनाव आयोग ने कुल 17.3 लाख वीवीपेैट इस्तेमाल किया था। इनमें से कुल 20,625 वीवीपैट का मिलान किया गया। एक भी वीवीपैट की पर्ची ईवीएम से मिसमैच नहीं हुई। बता दें कि 2014 के आम चुनाव में 4125 वीवीपैट का मिलान ईवीएम से किया गया था।