पटना [जेएनएन]। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज से अपने ‘लोक संवाद’ कार्यक्रम का सिलसिला आरंभ कर रहे हैं। इसके पहले सोमवार को आज वे लोक संवाद के बारे में बता रहे हैं और साथ ही वे बिजली, पानी और सड़क से जुुड़ी समस्याएं सुन रहे हैं। लोक संवाद के लिए डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी सचिवालय के संवाद कक्ष में पहुंचे।
आज से प्रत्येक माह के तीन सोमवार तक यह कार्यक्रम होगा। यह कार्यक्रम ‘जनता के दरबार में मुख्यमंत्री’ कार्यक्रम की जगह ले रहा है। ‘लोक शिकायत निवारण अधिनियम’ कानून लागू होने के बाद लोगों से सीधे फीडबैक लेने के लिए इसे शुरू किया जा रहा है।
लोक संवाद कार्यक्रम में गोपालगंज से आये राजीव पाठक ने दिया सुझाव।
पहला लोक संवाद कार्यक्रम आज पटना में मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद कक्ष में 11 बजे आरंभ हुआ। लोक संवाद कार्यक्रम के लिए सरकार ने सुझाव आमंत्रित किए थे। इन सुझावों को विभागवार बांट कर लोगों को आमंत्रित किया गया है। मुख्यमंत्री सबकी बातें और सुझाव पर गौर कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री के एक लोक संवाद कार्यक्रम में चुनिंदा 50 लोग शामिल होंगे। वे लोग विभागों की चल रही योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में अपना फीडबैक देंगे। योजनाओं की गति और उससे हो रहे फायदे और नुकसान के बारे में चर्चा होगी। लोग अपना सुझाव भी दे सकेंगे। संबंधित विभाग के अधिकारियों से भी इस बारे में संवाद हो सकेगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री उन लोगों से बात भी करेंगे जो सुझाव के साथ पहुंचेंगे।