संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने त्रिपोली के पास बढ़ती सैन्य गतिविधियों की सोमवार को कड़ी आलोचना की और लीबिया में युद्ध तुरंत बंद करने को कहा.

गौरतलब है कि गुतारेस की इस अपील से ठीक पहले कमांडर खलीफा हफ्तार के बलों ने राजधानी त्रिपोली से पूर्व में स्थित मितिगा हवाईअड्डे पर हवाई हमले किए थे.
संयुक्त राष्ट्र की ओर से जारी बयान के अनुसार, गुतारेस ने तनाव को कम करने और चौतरफा संघर्ष की शुरुआत से बचने के लिए सभी सैन्य अभियानों को तत्काल रोकने का अनुरोध किया है.
उन्होंने सैन्य अभियानों और त्रिपोली के भीतर तथा आसपास जारी युद्ध, मितिगा हवाईअड्डे पर लीबियन नेशनल आर्मी के हवाई हमले की कड़ी आलोचना की.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal