पुणे। भारत-चीन का संयुक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम ‘हैंड इन हैंड 2016’ औंध सैन्य कैंप में चल रहा है। यह भारतीय सेना और चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के बीच छठा वार्षिक संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास है।
आतंकवाद से निपटना है उद्देश्य
इस अभ्यास का उद्देश्य, उग्रवाद और आतंकवाद से निपटने के दौरान दो सेनाओं के सैन्य कौशल और विशेषज्ञता बांटना है। औंध मिलिटरी स्टेशन पर इस प्रशिक्षण अभ्यास की शुरुआत हुई। 27 नवंबर तक यह अभ्यास चलेगा। इस अभ्यास के शुरुआत में दोनों सेना के जवानों ने अपनी जांबाजी के करतब दिखाए जिसे देखकर हर कोई हैरान रहा।
जाबांजी का प्रदर्शन
हाथ से ईंट, हाथ और सर से बोतल को शानदार अंदाज में फोड़ने का हैरतअंगेज तरीका जवानों ने दिखाया। छठी बार भारतीय सेना और चीन सेना के बीच इस प्रकार का सयुंक्त अभ्यास हो रहा है। 27 नवंबर तक चलने वाले इस अभ्यास में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई का अनुभव साझा किया जाएगा। इसके साथ ही इसे कैसे रोका जाए इस पर भी अभ्यास होगा।