जयपुर। राजस्थान के कोटा में एक भाई-बहन के बीच टीवी पर अपनी पसंद का कार्यक्रम देखने की लडाई इतनी बढ गई कि बहन ने फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली। कोटा के रामचंद्रपुरा इलाके में रहने वाले आॅटो ड्राइवर अब्दुल सत्तार के परिवार में यह घटना करीब एक सप्ताह पहले हुई। रात के खाने के समय पूरा परिवार टीवी देख रहा था।
खाने के बाद अब्दुल सत्तार और उनकी पत्नी अपने कमरे में सोने चले गए। इसके बाद 21 साल की गुडिया और उसके छोटे भाई के बीच टीवी पर अपने पसंद के कार्यक्रम को देखन के लिए झगड़ा हो गया। गुड़िया कोई सीरियल देखना चाहती थी और भाई फिल्म देख रहा था।
भाई ने बहन को रिमोट नहीं दिया और दोनों के बीच जबर्दस्त झगड़ा हो गया। इसी बीच गुड़िया गुस्से में अपने कमरे मे चली गई और दरवाजा बंद कर लिया।
अब्दुल सत्तार ने बाहर आकर दोनों को समझाने की कोशिश की तो पता चला कि गुड़िया के कमरे का दरवाजा बंद है। उन्होंने खटखटाया तो आवाज नहीं आई। बाद में दरवाजा तोड़ा तो गुड़िया फंदे से लटकी मिली। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां तीन-चार दिन इलाज के बाद आखिर उसकी मौत हो गई।