पटना : RJD के निलंबित विधायक राजबल्लभ यादव की जमानत याचिका सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दी है। पटना हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ बिहार सरकार ने अर्जी दी थी।
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को इस पर फैसला सुरक्षित रख लिया था। बुधवार को सुनवाई पर कोर्ट ने कहा था कि वो एक या दो दिन में फैसला सुनाएगी। कोर्ट के आदेश से यह साफ था कि राजबल्लभ यादव फिलहाल जेल में ही रहेंगे।
यादव की ओर से कहा गया कि जब तक ट्रायल पूरा नहीं होता वो बिहार से बाहर रहने को तैयार हैं। यादव के वकील ने कहा कि राज्य सरकार की तमाम दलीलें बेबुनियाद हैं।
आरोपी MLA है तो इसलिए राज्य सरकार इस तरह के आरोप नहीं लगा सकती। रेप के सारे आरोप झूठे हैं और इस आरोप में कई झोल हैं।आपको बता दें कि राजवल्लभ पर 16 साल की नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप है