शहर में न केवल नाकेबंदी बढ़ा दी गई है बल्कि किराएदार, ड्राइवरों के सत्यापन किए जाने में भी सख्ती शुरू कर दी है। इसके अलावा संदिग्ध दिखने वालों व इंटरनेशनल कॉल करने वालों पर भी पुलिस ने नजर रखनी शुरू कर दी है। बता दें गणतंत्र दिवस से पूर्व राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने दिल्ली, मेरठ में छापेमारी कर आईएसआई से जुड़े करीब एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है।
राजधानी समेत एनसीआर को दहलाने की आतंकी साजिश की खुफिया रिपोर्ट के बाद बाद गुरुग्राम जिला प्रशासन और पुलिस अलर्ट हो गई है। दिल्ली पुलिस से मिले अलर्ट में गुरुग्राम को भी आतंकी निशाना बनाने की सूचना मिलने के साथ ही जिलाधीश ने जिले में धारा-144 लागू कर दी है। इसके साथ ही पुलिस भी सक्रिय हो गई है।
गांव में घुसकर आतंकियों ने की अंधाधुंध फायरिंग, लगा दिया लाशों का ढेर मंच गया हड़कप…
जानकारी के लिए बता दे शहर की सुरक्षा को लेकर पुलिस भी अलर्ट हो गई है। शहर में लगे सौ से अधिक नाकों पर पुलिसकर्मियों को सक्रिय कर दिया गया है। संदिग्ध दिखाई देने वाले लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इंटरनेशनल कॉल खास तौर पर बांग्लादेश, पाकिस्तान में फोन करने वालों पर खास नजर रखी जा रही है।