कंपकंपी आने के कारण:
शरीर में कंपकंपी का समय से पहले होना ट्रेमर होने का कारण बनता है। इसमें नर्वस सिस्टम डिसऑर्डर हो जाता है जिसका पहला असर हाथों में दिखाई देता है, फिर ये धीरे-धीरे बढ़ते हुए पूरे शरीर में फैलने लगता है।
आपकी गर्दन बताती है कई ऐसे राज, जिससे आप बिल्कुल हैं अंजान, सच्चाई जानकर खुल जायेगी आपकी आंख
समय से पहले हाथ पैर का कंपना पार्किंसन रोग के कारण भी होता है, आज के समय में यह बीमारी दुनिया भर में अपना पैर पसार रही है।
हाथों में कांपने के कुछ कारण अनुवांशिक भी बताए जाते है जो पीढ़ी दर पीढ़ी चले आते है। 30 से 40 वर्ष की उम्र में हाथ के कांपने की समस्या काफी खतरनाक मानी जाती है। उसका असर बच्चे पर भी पड़ता है।
मल्टीपल स्केलरोसिस: इस बीमारी में दिमाग की नर्व सेल्स इंसुलेटिंग काम करना बंद करती है, तो उससे शरीर में कंपन होने की समस्या पैदा होने लगती है।