जियो ने कई प्लान जारी किये है जिसे जिओ ने 1.5 GB प्रतिदिन से लेकर 5 GB प्रतिदिन तक के प्लान जारी किये है. बता दें कि आप अगर 149 रूपए का रिचार्ज कराते है तो आपको हर दिन 1.5GB डेटा प्रतिदिन दिया जाएगा. वहीं आईएसएम आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस मिलेंगे. इसकी वैधता की बात की जाए तो वह 28 दिनों की है.
बेहद कम समय में भारतीय टेलीकॉम बाजार की सिरमौर बन गई जियो समय-समय पर अपने ग्राहकों के लिए कुछ ना कुछ प्लान पेश करते रहती है. बता दें कि जियो ने अपने तमाम प्लान के तहत वोडाफोन,एयरटेल,आईडिया जैसी कंपनियों को कड़ी टक्कर दी. सबसे आगे इनमे जियो ही रही.
आज फिर घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, जाने आपके शहर में क्या है रेट
अब बात करते हैं अगले प्लान की. बता दें कि अगर आप 349 रूपए का रिचार्ज कराते है तो आपको 1.5 GB डेटा प्रतिदिन कंपनी देंगी. वहीं अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस मिलेंगे. इसकी वैधता की बात की जाए तो वह 70 दिनों की है. वहीं कंपनी का अगला प्लान 399 रूपए का हैए अगर आप इसे रिचार्ज कराते है तो आपको यही लाभ मिलेगा लेकिन इसकी वैधता 84 दिनों की है. ये तीनों ही प्लान एक से बढ़कर एक है. वहीं अगला 449 रूपए का रिचार्ज करने पर आपको 1.5 जीबी डेटा प्रतिदिन मिलेगा. वहीं वैधता 91 दिनों की है.