श्री रामभद्राचार्य रविवार को यहां बड़ा भक्तमाल की बगिया में विहिप की ओर से आयोजित धर्मसभा को संबोधित कर रहे थे। पद्म विभूषण जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा है कि केंद्र की मोदी सरकार अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए 11 दिसंबर के बाद कभी भी अध्यादेश ला सकती है। उन्होंने कहा कि अब भव्य राम मंदिर का निर्माण दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती।
उन्होंने बताया कि गत 23 नवंबर को उनकी मोदी सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री से वार्ता हुई। एक वरिष्ठ मंत्री की ओर से बताया गया कि 11 दिसंबर के बाद मोदी सरकार राम मंदिर निर्माण के लिए अध्यादेश लाएगी।
शिवसेना रामनगरी में डेरा डाले हुए, भव्य राम मंदिर के निर्माण को लेकर सरकार पर दबाव
उन्होंने मंत्री का नाम बताने से इनकार किया। सभा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह डॉ कृष्ण गोपाल ने कहा कि संत जो भी आदेश देंगे संघ परिवार उसका पालन करेगा। उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण हर हाल में होना है। हिंदू अब और इंतजार नहीं कर सकते। इसके लिए केंद्र सरकार को बड़ी पहल करनी चाहिए।