इतिहास की सबसे बड़ी आग से 71 की मौत…

आग से हुए नुकसान का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि राज्य का पैराडाइज शहर पूरी तरह तबाह हो चुका है। यहां से करीब 27 हजार लोगों को सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचा दिया गया है अधिकारियों का कहना है कि शहर को दोबारा बसाने में कई साल लग सकते हैं। इसके अलावा 47 हजार और लोगों को घर छोड़ने के निर्देश दिए गए हैं।


अमेरिका के कैलिफोर्निया के जंगलों में भड़की आग पिछले 9 दिनों में 71 लोगों की जान ले चुकी है। शुक्रवार को आठ लोगों की आग की चपेट में आने से मौत हो गई। इसके अलावा एक ही दिन में लापता लोगों की संख्या भी लगभग दो गुनी पहुंच गई। जहां गुरुवार को 631 लोग लापता बताए गए थे, वहीं शुक्रवार को इनकी संख्या एक हजार के पार हो गई। हालांकि, बट काउंटी के पुलिस चीफ का कहना है कि लिस्ट में कुछ नामों का दोहराव भी हो सकता है।

लापता लोगों को ढूंढने के लिए फोरेंसिक टीम सेना और खोजी कुत्तों की मदद ले रही है। सर्च ऑपरेशन में भी कई हफ्तों का समय लग सकता है। इसी बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प शनिवार को प्रभावित इलाकों का दौरा कर सकते हैं।

तीन दिन पहले जारी आधिकारिक लिस्ट में करीब 300 लोगों के लापता होने की बात सामने आई थी। हालांकि, शुक्रवार को नई लिस्ट में 1000 से ज्यादा लोग लापता बताए गए। पुलिस चीफ कोरी होने ने बताया कि अधिकारी सघन जांच में जुटे हैं, लेकिन यह प्रारंभिक आंकड़ा है। हो सकता है इनमें कई नाम दो या उससे ज्यादा बार डुप्लीकेट हुए हों।

कैलिफोर्निया के दमकल विभाग के मुताबिक, अब तक 50% आग पर काबू पा लिया गया है। अफसरों का कहना है कि ऑपरेशन तेजी से चलाने के बावजूद महीने के अंत तक इस पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सकता। आग की वजह से करीब 1,45,000 एकड़ का इलाका बर्बाद हो चुका है।

दिल्ली के मेदांता अस्पताल में भर्ती, नेता विरोधी दल रामगोविन्द चौधरी के स्वास्थ्य लाभ के लिए दुआएं जारी

अधिकारियों ने आग लगने की वजहों का कोई खुलासा नहीं किया। कुछ लोगों ने कैलिफोेर्निया की पैसिफिक गैस और इलेक्ट्रिक कंपनी के खिलाफ याचिका दायर की है। पैसिफिक के स्टॉक अब तक 31% तक गिर चुके हैं। इसकी वजह से बाजार को 16 अरब डॉलर तक का नुकसान हुआ है। सोमवार को राज्य की पब्लिक यूटिलिटी कमीशन ने दो बिजली कंपनियों पीजी एंड ई और सदर्न कैलिफोर्निया एडिसन के खिलाफ जांच का ऐलान किया था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com