अभी-अभी: कपिल सिब्बल का बयान, BJP शौक से लाए राम मंदिर पर कानून, कांग्रेस नहीं बनेगी रूकावट

New Delhi: राम मंदिर मामले को पर सुप्रीम कोर्ट का करोड़ो लोगों को झटका देते हुए बड़ा फैसला सुनाया और सुनवाई की तारीख तय करने के लिए जनवरी 2019 तक टाल दी। जस्टिस गोगाई ने कहा कि जनवरी के पहले हफ्ते में Supreme court तय करेगा कि इस मामले की सुवाई किस तारीख में हो और कौन-सी बेंच इस मामले की सुनवाई करेगा।
यह फैसला आने के बाद बीजेपी नेता vinay katiya समेत कई नेताओं ने फैसले के पीछे Congress की राजनीति करार दी। इस पर कांग्रेस नेता Kapil Sibal ने बयान देते हुए कहा कि अयोध्या केस पर सुनवाई कब होगी, इस बात का फैसला कोर्ट करेगा। BJP और कांग्रेस इस पर फैसला नहीं कर सकती हैं। ऐसे में अगर बीजेपी राम मंदिर पर कोई कानून बनाना चाहती हैं, तो वे शौक से बनाएं, उन्हें कांग्रेस ने नहीं रोका हैं।

Court will decide when will #Ayodhya case be heard. It can’t be decided by BJP or Congress. If they want to make a law, then make it. Congress hasn’t stopped them. This issue is raised as elections approach. Have they been sleeping for last 4 years?: Kapil Sibal, Congress pic.twitter.com/8JIWPrH88w
— ANI (@ANI) October 30, 2018

कपिल सिब्बल ने आगे कहा राम मंदिर के मामले को इस वक्त क्यों उठाया जा रहा हैं, क्योंकि अब चुनाव नजदीक हैं और फिर से बीजेपी राम मंदिर के मुद्दे पर वोट बोटरने की जुगत में हैं। क्या बीजेपी चार साल तक सो रही थी। वहीं फैसला आने के बाद उत्तर प्रदेश के Deputy CM Keshav Prasad Maurya फैसले से नाखुश दिखाई दिए। मौर्य ने कहा कि सुनवाई का टलना अच्छा संकेत नहीं हैं, उन्होंने कहा कि चूंकि ये सुप्रीम कोर्ट का फैसला हैं, इसलिए इस पर कुछ भी बोलना सही नहीं होगा, लेकिन सुनवाई का टलना बिल्कुल भी अच्छे संकेत नहीं हैं, मैं नहीं जानता कि सुप्रीम कोर्ट ने किन परिस्थितियों में सुनवाई की तारीख को आगे बढ़ाया हैं, लेकिन ये फैसला निराशाजनक हैं।
इसके अलावा, AIMIM chief Asaduddin Owaisi ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बोलना गलत होगा। वहीं अध्यादेश के पर Owaisi ने कहा कि मोदी सरकार अध्यादेश के नाम पर किसको डराने चाहते हैं। अगर PM Modi का 56 इंच का सीना है तो पीएम मोदी राम मंदिर पर अध्यादेश लाकर दिखा दें। ओवैसी ने कहा कि मोदी सरकार पर सीबीआई विवाद को संभल नहीं रहा, राम मंदिर का मुद्दा के क्या समाधान करेंगे ये।
The post अभी-अभी: कपिल सिब्बल का बयान, BJP शौक से लाए राम मंदिर पर कानून, कांग्रेस नहीं बनेगी रूकावट appeared first on Live Desh.

The post अभी-अभी: कपिल सिब्बल का बयान, BJP शौक से लाए राम मंदिर पर कानून, कांग्रेस नहीं बनेगी रूकावट appeared first on Live India.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com