बुराड़ी की अनधिकृत कॉलोनियों में मूलभूत सुविधाएं मुहैया नहीं कराने पर लोगों ने दिल्ली सरकार और स्थानीय ‘आप’ विधायक संजीव झा के खिलाफ रविवार को प्रदर्शन किया। आक्रोशित लोग बुराड़ी बाईपास पर धरने पर बैठ गए और धरने के बाद बुराड़ी बाईपास से संत नगर स्थित देना बैंक तक रैली निकाली। वहां दिल्ली सरकार और विधायक का पुतला फूंक कर रोष प्रकट किया।
‘आप’ ने की वादाखिलाफी
प्रदर्शनकारियों ने आम आदमी पार्टी पर वादाखिलाफी के भी आरोप लगाए। धरना-प्रदर्शन में बुराड़ी इलाके के विभिन्न आरडब्ल्यूए संगठनों के अलावा काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुईं। कड़ी धूप के बावजूद लोग घंटों नारेबाजी करते रहे। धरने की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश एकता समिति के अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह ने की। उन्होंने कहा कि बुराड़ी की अनधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं से महरूम हैं। दिल्ली सरकार अनधिकृत कॉलोनियों में विकास योजनाएं लागू करने का भरोसा तो दिलाती है, लेकिन बुराड़ी क्षेत्र इस मामले में हाशिए पर खड़ा है।
नहीं मिल रही हैं सरकारी सुविधाएं
धीरेंद्र सिंह ने कहा कि बुराड़ी में 12वीं व उसके बाद की शिक्षा के लिए एक भी सरकारी संस्थान नहीं है। साथ ही यह क्षेत्र अब तक सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं से भी महरूम है। अब तक अस्पताल का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है। लोगों को आवेदन के बाद भी बिजली के कनेक्शन नहीं मिल रहे हैं, जबकि कॉलोनियों में पेयजल की आपूर्ति भी शुरू नहीं की गई है।
विधायक को लोगों की चिंता ही नहीं
लोक कल्याण बुद्धा फाउंडेशन के संरक्षक शैलेंद्र कुमार ने कहा कि बुराड़ी के विधायक संजीव झा को विकास कार्यों और लोगों की चिंता ही नहीं है। सड़क, पुल-पुलिया, स्कूल जैसी कई योजनाएं अधूरी पड़ी हैं। इसका खामियाजा क्षेत्र के लोगों, युवाओं, छात्रों को उठाना पड़ रहा है। भू-माफिया जनप्रतिनिधियों के संरक्षण में सरकारी जमीन पर कब्जा जमा रहे हैं तो दूसरी तरफ दिन रात मेहनत के बाद जमा पूंजी से घर बनाने वाले आम लोगों के मकानों को तोड़ा जा रहा है। दिल्ली सरकार की इन क्रियाकलापों से जनता ऊब चुकी है।