गुलाम कश्मीर के ‘प्रधानमंत्री’ राजा फारूक हैदर ने भारतीय सेना को हेलीकॉप्टर के बारे में सूचना नहीं देने पर सफाई दी। उन्होंने दावा किया है कि वह जिस सफेद हेलीकॉप्टर में सफर कर रहे थे वह नियंत्रण रेखा के बहुत करीब था, लेकिन पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र के भीतर ही था। भारतीय सेना को जानकारी नहीं देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पाक सीमा में होने के कारण भारतीय अधिकारियों को इस उड़ान की जानकारी देने की कोई जरूरत नहीं थी और वह कोई सैन्य हेलीकॉप्टर नहीं था।
भारतीय सेना ने रविवार को कहा कि जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास एक पाकिस्तानी हेलीकॉप्टर ने भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया, लेकिन अग्रिम मोर्चे पर तैनात पहरेदारों ने जब उसका सामना किया तो वह लौट गया।
भारतीय अधिकारियों ने दावा किया कि गुलपुर सेक्टर में भारतीय हवाई क्षेत्र में सफेद हेलीकॉप्टर घुस आया था और वापस जाने से पहले उसने कुछ देर तक वहां उड़ान भरी। सूत्रों ने बताया कि हवाई क्षेत्र का उल्लंघन देखकर तीन अग्रिम चौकियों ने छोटे हथियारों से गोलीबारी की।
गुलाम कश्मीर के नेता हैदर ने कहा कि अब्बासपुर गांव के पास जब हमला किया गया, उस वक्त वह सफेद रंग के एक असैन्य हेलीकॉप्टर में दो मंत्रियों और अपने निजी स्टाफ अधिकारी के साथ सफर कर रहे थे।
‘डॉन’ से बातचीत में हैदर ने कहा कि यह घटना 12 बज कर 10 मिनट पर हुई। उन्होंने कहा, ‘मेरे एक मंत्री के भाई के निधन पर शोक जताने और एलओसी से सटे इलाके के निवासियों से मिलने के लिए मैं फॉरवर्ड कठुआ गया था। हम अब्बासपुर की तरफ से लौट रहे थे कि तभी भारतीय सेना ने अचानक मेरे हेलीकॉप्टर पर गोलीबारी शुरू कर दी। खुशकिस्मती से हमें कोई नुकसान नहीं हुआ और हेलीकॉप्टर भी क्षतिग्रस्त नहीं हुआ।’