देश की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने अपने 4G स्मार्टफोन माइक्रोमैक्स सिल्वर 5 की कीमत में भारी कटौती की है। इस स्मार्टफोन को 18,000 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन की खास बात यह है कि यह एकदम पतला और स्लिम है। फोन का लुक और डिजाइन काफी आकर्षक लगता है। इन दिनों नॉच फीचर वाले स्मार्टफोन की डिमांड को देखते हुए कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत में भारी कटौती की है।
इस स्मार्टफोन को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं। ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर इस स्मार्टफोन को आप 5,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। इसके अलावा इन दिनों कई स्मार्टफोन कंपनियां कुछ महीने पहले लॉन्च हुए स्मार्टफोन्स की कीमत में कटौती कर रही है। आइए, जानते हैं माइक्रोमैक्स के इस स्लिम स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में।
डिस्प्ले- सबसे पहले बात करते हैं स्मार्टफोन के डिस्प्ले के बारे में। इस स्मार्टफोन में 4.8 इंच का एचडी AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। जिसका रिजोल्यूशन 1280×720 पिक्सल है। फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन दिया गया है।
स्टोरेज- अब बात करते हैं फोन के स्टोरेज की, फोन में 2GB रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। जिसे आप माइक्रोएडी कार्ड के जरिए बढ़ा भी सकते हैं। फोन को पावर देने के लिए इसमें 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal