अफगानिस्तान के कंधार में शनिवार सुबह करीब छह बजे बस की ट्रक से भिड़ंत हो गई। हादसे में 15 यात्रियों की मौत हो गई और 25 लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। पुलिस के अनुसार, दुर्घटना जाहरी जिले के हावोज गांव के पास हुई है। घायलों में महिलाओं और बच्चों की संख्या अधिक है। घायलों को अस्पताल में भती कराया गया है, अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।
शनिवार की सुबह यात्रियों से भरी बस जाहरी जिले के हावाेज गांव के सामने से गुजर रही थी। बस में सवार यात्री भी सुबह के समय हल्की नींद में ही थे। अचानक बस की एक ट्रक से तेज भिड़ंत हो गई। बस में सवार यात्रियों को जोरदार झटका लगा और चीख-पुकार मच गई। हादसा होते ही मार्ग पर यातायात भी ठहर गया। जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस पहुंच गई और बचाव कार्य शुरू किया।