हॉलीवुड अभिनेत्री वनीसा मार्केज (49) की पुलिस की गोली लगने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मार्केज ने पुलिस पर असली दिखने वाली बीबी बंदूक (खिलौना गन) तान दी थी, जिसके बाद पुलिस ने गोली चलाई और उनकी मौत हो गई। पुलिस उनके घर मकान मालिक के फोन के बाद वेल्फेयर चेक के लिए गई थी। लेकिन उस वक्त मार्केज बंदूक के साथ खड़ी थीं। पुलिस को ओपन फायर करनी पड़ी, जिसमें उनकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि जब पुलिस मार्केज के लॉज एंजिलिस के पासाडेना स्थित घर पहुंची, तो मार्केज की मानसिक हालत ठीक नहीं लग रही थी। पुलिस ने तुरंत मेंटल हेल्थ क्लीनिक से संपर्क साधा। पुलिस और मेंटल हेल्थ क्लिनिक के अधिकारी ने मार्केज से करीब डेढ़ घंटे तक बात की, ताकि उन्हें जरूरी मदद दी जा सके।