अमेरिका में एक बार फिर अल्पसंख्यक सिख पर हमले का मामला सामने आया है। जहां न्यूजर्सी में एक स्टोर में सिख आदमी को मौत के घाट उतार दिया गया। तीन हफ्तों के अंदर यह देश में अल्पसंख्यक सिख समुदाय पर हमले का तीसरा मामला है।
जानकारी के अनुसार, मृतक सिंह बेहद दयालु किस्म के व्यक्ति थे। उनकी पत्नी और बच्चे भारत में रहते हैं। वे अपने परिवार का पालन-पोषण करने के लिए खुद का स्टोर चला रहे थे। उनके परिवार ने अब स्टोर को बंद कर दिया है, क्योंकि अमेरिका में लगातार सिखों पर हो रहे हमलों के कारण सिख समुदाय डरा हुआ है।
न्यूज रिपोर्ट में कहा गया है कि सिंह ने कम से कम छह साल तक अपनी दुकान चलाई। एक फेसबुक पोस्ट में नागरिक अधिकार संगठन ‘सिख कॉएलेशन’ ने सिंह के परिवार, दोस्तों और स्थानीय समुदाय के प्रति संवेदना व्यक्त की।
न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर रिलिजन एंड मीडिया के एक विजिटिंग विद्वान सिमर जीत सिंह ने सिंह की मौत पर ट्वीट कर कहा, ‘यह पिछले एक हफ्ते में किसी सिख पर तीसरा हमला है। इस दुख की खबर से बेहद आहत हूं।’