नामी भारतीय-ऑस्ट्रेलियाई गणितज्ञ अक्षय वेंकटेश सहित चार विजेताओं को गणित का स्पेसिफिक फील्ड्स मेडल मिला है. गणित के क्षेत्र में इसे नोबेल पुरस्कार के समान माना जाता है. चार साल में एक बार फील्ड्स मेडल 40 साल से कम उम्र के उभरते हुए गणितज्ञ को दिया जाता है.
स्टैनफोर्ड युनिवर्सिटी में पढ़ा रहे नई दिल्ली में जन्मे वेंकटेश (36) को गणित में विशिष्ट योगदान के लिए फील्ड्स मेडल मिला है. रिओ डी जेनेरियो में गणितज्ञों की अंतरराष्ट्रीय कांग्रेस में उनके मेडल के लिए प्रशस्ति में उनके योगदान को रेखांकित किया गया है.
तीन अन्य विजेता हैं- कैंब्रिज युनिवर्सिटी में इरानी-कुर्द मूल के प्रोफेसर कौचर बिरकर, बॉन युनिवर्सिटी में पढ़ाने वाले जर्मनी के पीटर स्कूल्ज और ईटीएच ज्यूरिख में इतालवी गणितज्ञ एलिसो फिगेली. सभी विजेता को 15,000 कनाडाई डॉलर का नकद पुरस्कार मिला है. हर बार कम से कम दो और विशेष रूप से चार लोगों को पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है.