नाबालिग से दुराचार पर फांसी का कानून लाने पर 300 महिलाओं ने सीएम का व्यक्त किया आभार

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने नाबालिगों के साथ दुराचार करना वाले आरोपियों को फांसी की सजा का कानून लाने का फैसला किया है। सीएम के इस अहम फैसले के बाद मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचकर 300 से अधिक महिलाओं ने सीएम का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड की देश और दुनिया में देवभूमि के रूप में अलग पहचान है। उन्होंने कहा कि देवभूमि में अबोध बच्चियों के साथ इस प्रकार के जघन्य अपराधों के लिए मृत्युदंड से कम सजा हो ही नहीं सकती। इसलिए हमने विचार किया है कि राज्य में छोटी मासूम बच्चियों के साथ दुष्कर्म जैसे अपराधों के लिए मृत्युदंड का कानून बनाया जाएगा।

सीएम ने कहा कि अपराधी के मन में मौत का डर पैदा करना ही इस कानून का लक्ष्य है। इसके लिए मां को मजबूत होगा आवश्यक है। मां मजबूत होगा तो परिवार मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि हमारी बच्चियां ऐसे हालात का मुकाबला कर सके, इसके लिए हमें उन्हें मजबूत बनाना होगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com