उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सोमवार को हरेला पर्व के अवसर पर अल्मोड़ा में कोसी नदी पुनर्जीवन अभियान की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने कोसी नदी के उद्गम स्थल कांटली में वृक्षारोपण किया
जानकारी के अनुसार, हरेला पर्व के अवसर पर सोमवार को कोसी नदी कैचमेंट क्षेत्र के 14 रिचार्ज जोन पर वृक्षारोपण किया गया। इसमें 7 दर्जन से अधिक ग्रामसभाओं के ग्रामीणों ने एक घंटे के भीतर सवा लाख पौधों का रोपण किया। पौधारोपण कार्यक्रम में नजर बनाए रखने के लिए लगभग 2 दर्जन ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी गई।
बता दें कि इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, राज्य मंत्री रेखा आर्या, कुमाऊं कमिश्नर राजीव रौतेला सहित अधिकारियों और स्कूली बच्चों ने वृक्षारोपण किया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal