खत्‍म होगा अनुच्‍छेद 370, मोदी सरकार ने बना ली रणनीति

नई दिल्‍ली। संसद के मानसून सत्र में अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं। मोदी सरकार ने इस सत्र में जीएसटी बिल पास कराकर एक इतिहास तो रच दिया है, वहीं अब मोदी सरकार दूसरा इतिहास भी रचने के मूड में दिख रही है। खबरों के मुताबिक मोदी सरकार जम्‍मू कश्‍मीर के अनुच्‍छेद 370 पर संसद के इसी सत्र में अध्‍यादेश लाने वाली है।

431648-narendra-modi-700-profileअनुच्‍छेद 370 पर मोदी सरकार का कदम

आपको बता दें कि मोदी सरकार ने राज्‍यसभा में जीएसटी बिल पास कराकर इतिहास रच दिया। जीएसटी बिल की नींव 16 साल पहले वाजपेयी सरकार ने डाली थी। 16 साल पहले वाजपेयी सरकार अल्पमत में थी जिसके कारण बिल पेश नहीं कर सकी और साल 2009 में मनमोहन सरकार ने कोशिश की,  तो गैर-कांग्रेसी शासित राज्यों ने इसका विरोध कर दिया। लेकिन मोदी सरकार ने सभी दलों को साथ लेकर बीती तीन अगस्‍त को जीएसटी पर इतिहास रच दिया।

वहीं अब मोदी सरकार का अगला कदम जम्‍मू कश्‍मीर से अनुच्‍छेद 370 को खत्‍म करने की ओर बढ़ चला है। मोदी सरकार ने इसके लिए भी सभी विपक्षी दलों को साथ लाने की कवायद शुरू कर दी है। अनुच्‍छेद 370 जम्‍मू कश्‍मीर को विशेष राज्‍य का दर्जा दिलाता है। सूत्रों के मुताबिक मोदी सरकार अनुच्‍छेद 370 पर इसी सत्र में अध्‍यादेश लाने की कोशिश में है।
साभार : live today.online

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com