नई दिल्ली | रेडियो पर ‘मन की बात’ करने के बाद अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सीधी बात करेंगे। इसकी शुरुआत शनिवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम से हो रही है जहां वह देश के दो हजार लोगों से रूबरू होंगे और उनके सवालों का जवाब देंगे।
पीएम मोदी से ‘सीधी बात’ के लिए आयेंगे 2000 लोग
ये लोग देश के अलग-अलग हिस्सों से आएंगे। सरकार ने 2000 लोगों की लिस्ट तैयार की जो शनिवार के प्रोग्राम में भाग लेंगे। लोगों को चुनने का आधार mygov.in वेबसाइट पर सबसे सक्रिय लोगों का बनाया गया है या जिन लोगों ने सबसे इनोवेटिव आइडिया दिए हैं,उन्हें चुना गया है। mygov.in की टीम ने इन लोगों को पहचानने में मदद की। सूत्रों के अनुसार इन 2000 लोगों में सभी राज्यों का प्रतिनिधित्व होगा।
दो साल पहले सत्ता में आने के बाद लोगों को अपने विचार और सुझाव सीधे लोगों तक पहुंचाने के लिए पीएम नरेन्द्र मोदी ने mygov.in वेबसाइट बनाया था। यह प्रयोग बेहद सफल रहा है और अब तक इसके लगभग 37 लाख रजिस्टर्ड यूजर हैं। हर दिन हजारों कॉमेंट इस वेबसाइट पर आते हैं। पीएम मोदी ने इस प्रॉजेक्ट को लोकप्रिय करने में खुद रुचि ली और मन की बात के लिए भी यहां से कई सवाल और सुझाव उठाते रहे हैं। साथ ही आम बजट में भी यहां लोगों से मिले सुझावों को जगह दी गई थी।
शनिवार को होने वाले इस कार्यक्रम में अरुण जेटली सहित एक दर्जन केंद्रीय मंत्री भी भाग लेंगे। इसमें स्टेडियम में मौजूद लोगों के अलावा देश के 6 शहरों से भी लोगों को जोड़ा जाएगा। सूत्रों के अनुसार इसमें लोग पीएम मोदी से सीधा सवाल कर सकेंगे और पीएम इसका जवाब देंगे। हालांकि यह कार्यक्रम पूरे दिन भर चलेगा जिसमें अलग-अलग सत्र में मंत्री भाग लेंगे लेकिन पीएम मोदी शनिवार को शाम पांच से छह के बीच लोगों से संवाद करेंगे। इसमें शुरुआती रिमार्क के बाद पीएम मोदी लोगों के सवाल लेंगे। सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी लगभग 20 लोगों के सवालों के जवाब देंगे।
जारी रह सकता है प्रयोग
सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी ‘मन की बात’ की तर्ज पर लोगों से ‘सीधी बात’ की इस पहल को लगातार जारी रख सकते हैं और अलग-अलग शहरों में टाउन हॉल टाइप कार्यक्रम कर लोगों से सीधा संवाद कर सकते हैं। यूरोप के देशों में इस तरह के कार्यक्रम आम हैं लेकिन अगर पीएम मोदी इस शुरू करते हैं तो अपने आप में यह पहला इस तरह का कार्यक्रम होगा।