दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए रविवार देर शाम दूसरा कटऑफ जारी किया है, जिसमें पहले कटऑफ की तुलना में 0.25 से लेकर पांच फीसद तक गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि, सभी कॉलेजों के प्रमुख पाठ्यक्रमों में यह कमी दो फीसद तक ही है। दूसरे कटऑफ के आधार पर 25 से 27 जून तक दाखिले होंगे।
कई पाठ्यक्रमों में दाखिले बंद
पहले कटऑफ के आधार पर हुए बंपर दाखिले के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के एक दर्जन से अधिक कॉलेजों ने सामान्य श्रेणी से कई प्रमुख पाठ्यक्रमों में दाखिला बंद कर दिया है। इस सूची में बीए ऑनर्स पॉलिटिकल साइंस जैसे पाठ्यक्रम शामिल हैं।
दूसरे कटऑफ में लेडी श्रीराम कॉलेज ने सामान्य श्रेणी की छात्राओं के लिए बीए ऑनर्स इकोनॉमिक्स, बीए ऑनर्स हिस्ट्री, बीए ऑनर्स पॉलिटिकल साइंस, बीए ऑनर्स साइकोलॉजी, बीए ऑनर्स सोशियोलॉजी, बीकॉम ऑनर्स में दाखिला बंद कर दिया है। वहीं, पहले कटऑफ में शीर्ष पर रहे बीए प्रोग्राम में दाखिले के लिए एलएसआर ने एक फीसद गिरावट के साथ 97.75 फीसद का दूसरा कटऑफ जारी किया है।