गुजरात के राजकोट जिले में शुक्रवार सुबह एक भयानक सड़क हादसा हुआ। एक कार पुल से नीचे गिर गई और उसमें आग लग गई। इस दुर्घटना में दो महिला शिक्षकों समेत तीन की जलकर मौत हो गई।
गुजरात के राजकोट जिले में आज शुक्रवार, 30 जनवरी की सुबह एक भयानक हादसा हुआ, जिसमें एक कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई।
कार पुल की दीवार से टकराकर नीचे गिरी, जिसके बाद गाड़ी में आग लग गई। इस कार में दो महिला शिक्षक समेत तीन लोग सवार थे, जिनकी आग में झुलसकर मौत हो गई।
हादसे में तीन लोगों की मौत
पुलिस ने बताया, ‘यह हादसा गोंडल-अटकोट हाईवे पर सुबह करीब 5.30 बजे हुआ, जब कार छोटा उदयपुर से गोंडल की ओर जा रही थी।’
पुलिस उपाधीक्षक नवीन चक्रवर्ती ने बताया, ‘कार एक छोटी नदी पर बने 8 फुट ऊंचे पुल की साइड की दीवार से टकराई और दीवार तोड़कर नीचे गिर गई।’
पुलिस अधिकारी ने आगे बताया, ‘गाड़ी के नीचे गिरने के तुरंत बाद उसमें आग लग गई, जिससे उसमें सवार लोग अंदर फंस गए, जिससे तीनों यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal