रोहतक में बड़ी वारदात की फिराक में था भाऊ गैंग, करनाल के बिंदर गुर्जर गिरोह से मंगवाए हथियार

रोहतक पुलिस ने नाका लगाकर नजर रखनी शुरू की। जैसे ही बाइक सवार दो युवक आए। एक युवक बैग लिए हुए था। पूछताछ में आरोपियों की पहचान शाहबाद निवासी रमन व पानीपत निवासी रवींद्र के तौर पर हुई।

विदेश में बैठकर गैंग चला रहा हिमांशु भाऊ रोहतक में बड़ी वारदात की फिराक में है। करनाल के बिंदर गुर्जर गिरोह से भारी मात्रा में हथियार मंगवाए थे, लेकिन पुलिस ने समय रहते सप्लाई करने आए दो युवकों शाहबाद निवासी रमन व पानीपत निवासी रवींद्र को वीरवार रात को जलेबी चौक से गिरफ्तार कर लिया। कब्जे से 13 रिवाल्वर व दो देशी पिस्तौल मिली।शुक्रवार को पुलिस आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेने का प्रयास करेगी।

एसपी सुरेंद्र सिंह भौरिया ने खुलासा करते हुए बताया कि जिले में एक गिरोह लगातार सक्रिय है। जो बड़ी वारदात की फिराक में था। गिरोह ने दूसरे गिरोह से भारी मात्रा में हथियार मंगवाए थे। सीआईए द्वितीय प्रभारी सतीश कादियान को इसकी भनक मिल गई। पता चला कि बिना नंबर की बाइक पर दो युवक भारी मात्रा में हथियार लेकर जलेबी चौक से गुजरेंगे।

पुलिस ने नाका लगाकर नजर रखनी शुरू की। जैसे ही बाइक सवार दो युवक आए। एक युवक बैग लिए हुए था। पूछताछ में आरोपियों की पहचान शाहबाद निवासी रमन व पानीपत निवासी रवींद्र के तौर पर हुई। कब्जे से 12 पिस्तौल .30 व .23 की मिली। जबकि 315 बोर के दो देशी पिस्तौल और 34 कारतूस भी मिले।

सोशल मीडिया से संपर्क में विदेश में बैठे गैंगस्टर, ग्रामीण युवाओं को कर रहे भर्ती
एसपी ने बताया कि विदेश में बैठकर गैंगस्टर सोशल मीडिया के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं से संपर्क साधते हैं। लालच देखकर गिरोह में शामिल कर आपराधिक गतिविधियों में धकेल देते हैं। युवाओं से आग्रह है कि ऐसे गिरोह से दूर रहे हैं। कोई संदिग्ध गतिविधि मिलती है तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।

जनवरी माह में 34 हथियार बरामद कर चुकी है पुलिस
पुलिस के मुताबिक जिले में अवैध हथियार लगातार आ रहे हैं। अब तक 34 हथियार बरामद किए जा चुके हैं। अवैध हथियार पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com