मोबाइल फोन्स ने लोगों के बीच बात-चीत करने के तरीके को पूरी तरह से बदल कर रख दिया है। हाल ही खबर पर गौर करें तो मोबाइल यूजर्स को जल्द ही वाई-फाई नेटवर्क से वॉयस कॉल कनेक्ट करने का विकल्प मिलने लगेगा। जो विशेष रूप से खराब कॉल कनेक्टिविटी वाले क्षेत्रों में उपयोगी साबित होगा। जिसका सीधा मतलब यह है कि जल्द ही भारत में सिम के साथ-साथ वाई-फाई यानी इंटरनेट से भी कॉल की जा सकेगी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में सबसे पहली कॉल कब और किसने की थी। अगर नहीं, तो इस बात का जवाब हम आपको इस पोस्ट में देने जा रहे हैं।
31 जुलाई, 1995 में की गई थी पहली कॉल:
भारत में सबसे पहली कॉल 31 जुलाई 1995 में की गई थी। यह कॉल उस समय के पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ज्योति बसु और उस समय के केंद्रिय दूरसंचार मंत्री सुख राम के बीच हुई थी। आपको बता दें कि यह कॉल कोलकाता की राइटर्स बिल्डिंग से नई दिल्ली के संचार भवन में कनेक्ट की गई थी। यह कॉल मोदी टेल्सट्रा मोबाइलनेट सर्विस के जरिए की गई थी और इसी कॉल से इस सर्विस की शुरूआत कोलकाता में हुई थी। अगर पूरी दुनिया की बात की जाए तो सबसे पहली मोबाइल फोन कॉल मोटोरोला के कर्मचारी मार्टीन कूपर ने 3 अप्रैल 1973 में की थी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal