केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने भी माना कि संगम विहार में ज्यादातर लड़ाई-झगड़ों का कारण पानी की किल्लत ही है। वह संगम विहार में बृहस्पतिवार रात पानी के कनेक्शन के विवाद में जान गंवाने वाले किशन भड़ाना के परिजनों से मिलने शनिवार सुबह उनके घर पहुंचे थे। उन्हें किशन भड़ाना के परिजनों ने बताया कि कुछ दबंग लोग क्षेत्र में दिल्ली सरकार की मिलीभगत से पानी की कालाबाजारी करते हैं। सरकारी पाइपलाइन से भी किसी को कनेक्शन जोड़ने नहीं देते। इस बात पर संगम विहार में अक्सर लड़ाई होती है।
एलजी हाउस में दुबके बैठे हैं केजरीवाल
विजय गोयल ने शनिवार सुबह किशन भड़ाना के परिजनों से मिलकर संवेदना जताई। उन्होंने कहा कि वह पुलिस कमिश्नर से बात करेंगे कि दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि केजरीवाल अपनी नाकामी से बचने के लिए एलजी हाउस में दुबके बैठे हैं। अगर उनमें थोड़ी भी इंसानियत बची है तो वह दिल्ली की जनता को पानी, बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं ताकि इसके विवाद में लोगों की जान न जाए। विजय गोयल ने किशन के भाई सुभाष भड़ाना से भी मुलाकात की।