टेलीविजन के जरिये लोकप्रिय व जाने माने ज्योतिषाचार्य दाती महाराज ने 25 वर्षीय युवती से दुष्कर्म के आरोप पर अपना जवाब दिया है। धर्म कहे जाने वाले दाती महाराज ने एक वीडियो जारी कर कहा है- ‘पुलिस जब चाहे उनसे पूछताछ कर सकती है। मैं पुलिस का जांच में पूरा सहयोग करूंगा।’
वहीं, छतरपुर स्थित शनिधाम मंदिर के संस्थापक दाती महाराज (असली नाम मदनलाल) और उसके दो शिष्यों के खिलाफ यौन शोषण का मामला पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने क्राइम ब्रांच को सौंप दिया है। आरोप है कि तीनों ने 25 वर्षीय युवती के साथ दिल्ली तथा राजस्थान स्थित आश्रमों में कई बार दुष्कर्म और अप्राकृतिक यौन शोषण किया। वहीं, मुकदमा दर्ज होने के बाद रविवार देर रात दाती और उसके आरोपित शिष्य गिरफ्तारी के डर से दिल्ली छोड़कर भूमिगत हो गए। चूंकि क्राइम ब्रांच को मामला सौंप दिया गया है, इसलिए दाती महाराज की मुश्किलें बढ़नी लाजिमी हैं।
संयुक्त आयुक्त अपराध शाखा आलोक कुमार के मुताबिक, मंगलवार को साकेत कोर्ट में युवती का बयान दर्ज करवा दिया गया। युवती ने मजिस्ट्रेट के समक्ष अपने साथ किए गए यौन शोषण के बारे में विस्तार से बताया। केस में युवती का बयान महत्वपूर्ण सुबूत माना जाएगा। 1इससे पहले युवती की शिकायत पर स्थानीय थाना पुलिस ने शनिवार को पूछताछ के लिए दाती महाराज को फतेहपुरबेरी थाने बुलाया था, लेकिन उसने थाने आने से इन्कार कर दिया था। इसके बाद पुलिस ने रविवार को छतरपुर स्थित उसके आश्रम में जाकर उससे पूछताछ की थी। मगर, उसने पूछताछ में पुलिस का सहयोग नहीं किया था। इसके बाद रविवार देर रात भूमिगत हो गया था।
गौरतलब है कि राजस्थान निवासी पीड़िता के परिजनों ने करीब 10 साल पहले उन्हें पढ़ाई के लिए दाती के राजस्थान के पाली स्थित बालाग्राम गुरुकुल आश्रम में भेजा था। बाद में उन्हें दिल्ली के छतरपुर स्थित आश्रम में भेज दिया गया। शिकायत में युवती ने कहा है कि करीब दो साल पहले दाती महाराज ने छतरपुर स्थित शनिधाम मंदिर के आश्रम में उनके साथ पहली बार दुष्कर्म किया था। बाद में उसके दो शिष्यों ने भी उनके साथ आश्रम में कई बार दुष्कर्म किया था। राजस्थान स्थित आश्रम में भी उनके साथ तीनों ने कई बार दुष्कर्म तथा अप्राकृतिक यौनाचार किया और धमकाया। धमकी से डर कर युवती ने दो साल तक किसी को कुछ नहीं बताया। इसके बाद परिजनों को आपबीती बताई तो उनके कहने पर युवती ने शनिवार को फतेहपुरबेरी थाने में मामला दर्ज कराया।
शनिवार को सबके सामने आएंगे बाबा दाती महाराज
वहीं, शिष्या से दुष्कर्म के आरोपों से घिरे राजस्थान में पाली और दिल्ली के छतरपुर शनिधाम मंदिर के संस्थापक दाती महाराज (मदन महाराज) को लेकर उनके आश्रम की संचालिका श्रद्धा ने राजस्थान के जयपुर में मंगलवार को कहा कि लेन-देन के विवाद के कारण दिल्ली पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया गया है। दाती महाराज कहीं भागे नहीं हैं। वह शनिवार को दिल्ली में मीडिया के सामने आकर पूरे मामले पर बोलेंगे। श्रद्धा राजस्थान में पाली जिले के आलावास स्थित आश्रम और गुरुकुल बालाश्रम की संचालिका है। दिल्ली सहित देश के अन्य मंदिरों और आश्रमों का कामकाज भी वही संभालती हैं।
आश्रम में 800 बच्चियां, कई के अभिभावक पहुंचे
पाली जिले की सोजत तहसील के आलावास गांव स्थित गुरुकुल बालश्रम में विभिन्न प्रदेशों की 800 बच्चियां रहती हैं। इनमें अधिकतर अनाथ हैं, जिन्हें महाराज ने गोद ले रखा है। कुछ अभिभावक आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण बेटियों को छोड़कर गए हैं। सोमवार को दिल्ली में दाती महाराज के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज होने के बाद मंगलवार को कई अभिभावक आश्रम में पहुंचे, लेकिन उन्हें प्रवेश नहीं दिया गया। आश्रम के मुख्यद्वार पर ताले लगा दिए गए हैं।