केरल के कोच्चि में मंगलवार को स्वच्छ भारत अभियान का एक अनोखा नज़ारा देखने को मिला. यहां एक बाजार में एक न्यायाधीश एक कचरे के ढेर के पास बैठ गए जिससे नगर निकाय हरकत में आया और कुछ ही घंटों में कचरे के ढेर को वहां से हटा दिया.
उप न्यायाधीश एवं एर्नाकुलम जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण के सचिव ए एम बशीर ने तब यह सीधी कार्रवाई की जब एर्नाकुलम सब्जी एवं फल बाजार के व्यापारियों ने उन्हें सूचना दी कि वहां एक महीने से अधिक समय से कचरे का ढेर लगा है.
उप न्यायाधीश के इस कदम के बारे में पुलिस ने नगर निगम के अधिकारियों को सूचना दी. निकाय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और कचरे के ढेर को वहां से हटवा दिया.
गौरतलब है कि देशभर में स्वच्छ भारत अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन ये सफल तभी हो पाएगा जब सरकार और लोग साथ में इसे आगे बढ़ाएंगे.