नई दिल्ली: ‘डांसिंग अंकल’ के नाम से मशहूर हुए मध्य प्रदेश के विदिशा के 46 वर्षीय संजीव श्रीवास्तव इस समय पूरे देश में चर्चा में हैं. ‘डांसिंग अंकल’ ने शादी में गोविंदा के सॉन्ग ‘आप के आ जाने से’ पर ऐसा डांस किया
जो पूरे देश में वायरल हो गया. ये गाना गोविंदा और नीलम की फिल्म ‘खुदगर्ज (1987)’ का है. ये वीडियो इतना वायरल हुआ कि लोगों ने ChiChi Vs Uncle जैसे हैशटैग चला दिए. जब गोविंदा ने इस डांस वीडियो देखा तो वे भी खुद को रोक नहीं सके. गोविंदा ने इस डांस को देखकर कहा, “माइंड ब्लोइंग.” लंदन से मिड डे को दिए इंटरव्यू में गोविंदा ने कहा, “मुझे उनके मूव्ज काफी पसंद आए. संजीवजी का डांस कमाल का है. उम्मीद करते हैं भविष्य में हमें उनका और भी डांस देखने को मिलेगा.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal