सीधी जिले की समस्त जनपद पंचायत व जनपद पंचायत मझोली में इस वर्ष सभी प्राथमिक व माध्मिक विधालयो में 15 अक्टूबर को विश्व हाथ धुलाई दिवस पर हाथ धुलाई का कार्यक्रम रखने के निर्देश दिए गए थे. जिसका पालन किया गया एवं इस कार्यक्रम को देखते हुए प्रशासन ने इसकी फोटो ग्राफी व विडिओग्राफी करने के भी निर्देश दिए थे. इस कार्यक्रम की फोटो ग्राफी व विडिओग्राफी स्कूल के प्रधानाध्यापकों द्वारा करा ली गयी और उसकी फोटो व सीडी फोटोग्राफर से स्कूल के प्रधानाध्यापकों ने ले ली.
लेकिन उसका भुगतान अभी तक नहीं किया गया भुगतान पाने के लिए अभी तक फोटो ग्राफर स्कूल के चक्कर लगा रहे है. जो की स्थानीय है क्योकि इस काम के लिए 1000 रूपए देने की बात कही थी. एक वर्ष बीत चूका है. अभी तक भुगतान मिलने की कोई सम्भावना नहीं. रीवा जिले से आये अधिकारी ने कहा की इसका भुगतान सरपंच व सचिव द्वारा किया जायेगा.