लॉस एंजेल्स: अकेडमी अवॉर्ड्स की घोषणा शुरू हो गई है. अकेडमी अवॉर्ड्स यानी ऑस्कर का ये 90वां संस्करण है. इस साल अवॉर्ड नाइट लॉस एंजेल्स के डेल्बी थियेटर में आयोजित की गई. जानें विभिन्न श्रेणियों में किन्हें इस बार ऑस्कर मिला है. ये लिस्ट उन विजेताओं की है, जिनके नाम की घोषणा अब तक हो चुकी है.
बेस्ट एक्टर इन लीडिंग रोल: फिल्म डार्कस्ट ऑवर के लिए गैरी ओल्डमैन.
निर्देशन: फिल्म द शेप ऑफ वॉटर के लिए गुलेरमो डेल टोरो.
ऑरिजनल सॉन्ग: कोको से रिमेंबर मी के लिए क्रिस्टेन एंडरसन-लोपेज और रॉबर्ट लोपेज को.
ऑरिजनल स्कोर: द शेप ऑफ वॉटर के लिए एलेक्सजेंड्रे डेस्प्लेट को.
सिनेमेटोग्राफी: ब्लेड रनर 2049 के लिए रोजर ए डीकिंस को.
ऑरिजनल स्क्रीनप्ले: गेट आउट के लिए जॉर्डन पीले को.
अडेप्टिड स्क्रीनप्ले: कॉल मी बॉय योर नेम के लिए जेम्स आइवरी को.
शॉर्ट फिल्म (लाइव एक्शन): द साइलेंट चाइल्ड के लए क्रिस ओवरटन को.
डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट: हेवन इज ए ट्रैफिक जैम ऑन द 405 के लिए फ्रैंक स्टीफल को.
फिल्म एडिटिंग: डनकिर्क के लिए ली स्मिथ को.
विजुअल इफेक्ट्स: ब्लेड रन 2049 के लिए जॉन नीलसन, गर्ढ नेफजर, पॉल लेंबर्ट और रिचर्ड आर हूवर को.
एनिमेटिड फीचर फिल्म: कोको के लिए ली अनक्रिच और डार्ला के एंडरसन को.
एनिमेटिड शॉर्ट फिल्म: डीयर बॉस्केटबॉल के लिए कोब ब्रायंट और ग्लेन कीन को.
बेस्ट एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल: आई, टोन्या के लिए एलिसन जेने को.
फॉरेन लैंग्वेज फिल्म: ए फैंटास्टिक वूमन.
प्रोडक्शन डिजाइन: द शेप ऑफ वॉटर के लिए ग्रैग लैंडाकर, गैरी ए रिजो और मार्क वीनगार्टन को.
सांउड एडिटिंग: डनक्रिक के लिए रिचर्ड किंग और एलेक्स गिबसन को.
डॉक्यूमेंट्री (फीचर): आईकैरस.
कॉस्टूयम डिजाइन: फैंटम थ्रेड के लिए मार्क ब्रिजेस को.
मेकअप और हेयरस्टाइलिंग: डार्कस्ट ऑवर के लिए कजुहिरो सूजी, डेविड मेलिनोवस्की और लूसी सिबिक को.
बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल: थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड एबिंग, मिसोरी के लिए सैम रॉकवेल को.
इन्हें मिला था सबसे ज्यादा नॉमिनेशन
बता दें कि ऑस्कर के नॉमिनेशन की घोषणा 23 जनवरी को की गई थी. इस बार गुईलर्मो डेल टोरो की फिल्म ‘द शेप ऑफ वॉटर’ को ऑस्कर के लिए सबसे ज्यादा नॉमिनेशन मिले थे. इस फिल्म को 13 अलग- अलग केटेगरी में नॉमिनेट किया गया था. यह अब तक के इतिहास में ‘ऑल अबाउट ईव’, ‘टाइटैनिक’ और ‘ला ला लैंड’ के बाद सबसे ज्यादा नॉमिनेशन पाने वाली फिल्म बन गइ थी. इसके अलावा हैलो, ‘गेट आउट’ और नेटफ्लिक्स पर आने वाली फिल्म ‘मडाबाउंड’ को भी ऑस्कर नॉमिनेशन में जगह मिली थी.