कानपुर। अब दबंगई में भी युवतियां किसी मायने में युवकों से पीछे नहीं है। रविवार रात मिलेट्री कैंप चौराहे के पास जिसने भी स्कूटी सवार युवती को तमंचे के साथ देखा तो हैरत में पड़ गया। युवती ने पान की दुकान पर स्कूटी खड़ी कर दबंगई की और दुकानदार से गाली-गलौज कर गोली मारने की धमकी भी दे डाली।
कंट्रोल रूम को सूचना दी गई जिस पर पुलिस महिला कांस्टेबलों संग पहुंची। महिला कांस्टेबलों ने उसे पकडऩे की कोशिश की तो वह उनसे भी भिड़ गई और हाथापाई की। महिला कांस्टेबलों ने पहले तमंचा कब्जे में लिया और बाद में उसे पकड़कर थाने लाया गया जहां तलाशी में उसके पास से एक कारतूस भी मिला।
पूछताछ करने पर युवती ने अपना नाम रत्तूपुरवा निवासी टीना गुप्ता बताया। पूछताछ में उसने स्कूटी और तमंचा सोनू गुप्ता का होने की जानकारी दी। पुलिस ने एसएसपी को मामले की जानकारी दी। इंस्पेक्टर अजय सेठ ने बताया कि एसएसपी अखिलेश कुमार के आदेश पर टीना के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार किया। इसके बाद टीना को रात में ही महिला थाने भेज दिया गया। स्कूटी भी सीज की गई है। उसके भाई मुकेश के साथी सोनू गुप्ता की तलाश की जा रही है।