बीदर/ विजयपुरा. कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी औ कांग्रेस के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. राज्य में पहुंचे कांग्रेस प्रेसिडेंट ने पीएम नरेन्द्र मोदी पर कई आरोप लगाए तो वहीं की जमीन पर पहूंचे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी झूंठ बोल रहे हैं. कर्नाटक के विजयापुरा के मुलवाड़ में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘पैसा किसानों- मजदूरों की जेब से निकलकर 10 उद्योगपतियों के पास जा रहा है.
आपने देश के 10 सबसे अमीर उद्योगपतियों का लोन माफ किया, मोदी जी क्या आप हिंदुस्तान के किसानों का लोन माफ करेंगे? कोई जवाब नहीं मिला.’ बीजेपी प्रेसिडेंट अमित शाह ने राहुल गांधी के आरोपों का जवाब कर्नाटक की ही धरती से दिया. बीदर पहुंचे शाह ने कहा, ‘ हमने किसी भी उद्योगपति का कोई भी कर्ज माफ नहीं किया है. राहुल गांधी झूंठ बोल रहे है.’
कांग्रेस प्रेसिडेंट ने बताया गुजरात बनाम कर्नाटक का फर्क
राहुल गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी गुजरात में किसानों की जमीन उद्योगपतियों की जा रही है, जबकि कर्नाटक में कांग्रेस सरकार 1 रुपए प्रति किलो चावल दे रही है. यही बीजेपी और कांग्रेस में फर्क है. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हमारी सरकार कर्नाटक में महिलाओं को पीजी तक फ्री एजुकेशन दे रही है. यह गुजरात सरकार से बिलकुल अलग है, जहां अधिकतर इंस्टीट्यूट्स का निजीकरण वाले है और स्टूडेंट्स को भारी फीस चुकाना पड़ती है.
‘मोदी गवर्नमेंट से डरी है सिद्धरमैया सरकार’
शाह ने कर्नाटक सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सिद्धरमैया सरकार मोदी सरकार से डरी हुई है और उसकी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचने नहीं दे रही है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में 90 दिन के भीतर गन्ना किसानों का पैसा चुक्ता कर दिया जाता है. इसके लिए एक कानून भी बना है. बीजेपी अध्यक्ष ने बीदर में आत्महत्या करने वाले तीन किसानों से मुलाकात भी की.
‘केंद्र की सरकार सिर्फ अमीरों के लिए’
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र में सरकार सिर्फ अमीरों के लिए है. कर्नाटक में कांग्रेस समावेशी सरकार है. हमने किसानों के लिए काम किया है. पानी किसानों की लाइफलाइन है और हमारी सरकार ने कई वाटर प्रोजेक्ट्स शुरू किए हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal