वाराणसी : बीएचयू में रण-संग्राम का बिगुल बज गया है। इस संग्राम में शामिल होने वाले रणबांकुरे पूरे जोश के साथ तैयारी कर रहे हैं। हर किसी की चाहत है कि रण में उसी की जय हो। अरे भाई परेशान होने की जरूरत नहीं है बीएचयू में यह ‘रण-संग्राम’ प्रबंध शास्त्र संस्थान के छात्रों के बीच कल्चरल और लिटरेरी काबिलियत परखने के लिए हो रहा है। जी हां, संस्थान के वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव ‘रण-संग्राम 4.0’ का आगाज शनिवार को हुआ।
दो दिवसीय इस आयोजन में कल्चरल व लिटरेरी आयोजन होंगे। इनमें शामिल होकर विद्यार्थी न केवल इस खास आयोजन को इंज्वाय करेंगे बल्कि अपनी क्षमता भी बढ़ा रहे हैं। खास यह कि संस्थान के सेमिनार हाल व प्रबंध भवन में होने वाले इस रण संग्राम के विजेता को 25 फरवरी को होने वाले समारोह में पुरस्कार से सम्मानित भी किया जाएगा। यानि कि जो जीतेगा वो सिकंदर भी कहलाएगा। छात्र-छात्राएं पूरी शिद्दत के साथ अपनी तैयारियों में जुटे हैं। शिक्षक भी आयोजन को लेकर खासे उत्साहित हैं।