बॉलीवुड की मस्त-मस्त गर्ल रवीना टंडन ने अपनी शादी की सालगिरह के मौके पर शादी से जुड़ी यादों को याद किया. रवीना ने कहा कि वह अपने पति व फिल्म वितरक अनिल थडानी के साथ लम्हों को और खुशनुमा व खूबसूरत बनाने के लिए उत्सुक हैं. रवीना की शादी की 14वीं सालगिरह गुरुवार को थी.
रवीना ने ट्वीट कर कहा, “हर परेशानी व बाधा को पार कर ये 14 साल प्यार, हंसी, विश्वास, ईमानदारी, दोस्ती, खुशी और एक-दूसरे के सहयोग के साथ गुजर गए..ऐसा लगता है जैसे यह कल की ही बात है.” 90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस रवीना ने 2004 में अनिल थडानी से शादी की थी. दोनों के दो बच्चे हैं. बेटी राशा और बेटे रणबीर. शादी से पहले रवीना ने 1995 में पूजा और छाया को गोद लिया था.
रवीना ने ‘दिलवाले’ ‘मोहरा’ और ‘शूल’ जैसी कई शानदार फिल्मों में काम किया है. वैसे अभी हाल ही में रवीना फिल्म ‘मातृ’ में नजर आई थीं. इस फिल्म में उन्होंने ऐसी मां का किरदार निभाया जो अपनी बेटी के प्रति इंसाफ पाने के लिए पूरे सिस्टम से लोहा लेती है.