निर्देशक रामगोपाल वर्मा अपनी फिल्म God, sex and truth को लेकर मुश्किल में फंस गए हैं. रामगोपाल पर आरोप है कि उन्होंने हैदराबाद के एक होटल में अपनी फिल्म को लेकर अश्लील शूट किए हैं. ग्रेट आंध्रा की रिपोर्ट के हवाले से एक समाजसेवी का आरोप है कि रामगोपाल ने विवादित फिल्म GST की शटिंग यूरोप में नहीं बल्कि हैदराबाद के एक होटल में की है. समाजसेवी का दावा है कि उनके पास सबूत के तौर पर कुछ तस्वीरें भी हैं. उनका कहना है कि फिल्म की शूटिंग के लिए मिया भारत आई थीं.
People blaming me for saying derogatory things, called me PERVERT,PSYCHO, TERRORIST and I should be SHOT. Anyways my lawyers are initiating the necessary action for law to take its own course and I am further not going to speak on matters under investigation and subjudice.
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) February 20, 2018
रिपोर्ट के मुताबिक अगर खबर सही पाई जाती है तो राम गोपाल वर्मा को जेल जाना पड़ सकता है. यहीं नहीं, होटल में अश्लील शूटिंग की इजाजत देने पर होटल के वर्कर पर भी मुकदमा चलाया जा सकता है.
For all those false news circulating that I have denied making #GodSexTruth,its only a production and technical process that I was detailing ..How can I deny when I am credited in the film? https://t.co/eJrULnCBUJ
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) February 19, 2018
Am in the process of filing multiple cases including criminal charges on Tv 9 channel ..My lawyers are presently gathering all the relevant materials
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) February 20, 2018
रामगोपाल वर्मा ने जवाब में कहा
इस मामले को लेकर निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने ट्वीट किया है कि, ‘लोग मुझे अपमानजनक बातें कहकर दोष दे रहे हैं, वे मुझे पागल, साइको और आतंकवादी बता रहे हैं. वे कह रहे हैं कि मुझे गोली मार देनी चाहिए. खैर, मेरे वकील जरूरी कानूनी कार्रवाई शुरू कर रहे हैं. आगे से मैं जांच और इस मामले के बारे में नहीं बोलूंगा.’