बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘परी’ का जमकर प्रोमोशन कर रही हैं. अभी हाल ही में फिल्म का डरावना ट्रेलर भी रिलीज हुआ है. 2 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म का नया पोस्टर रिलीज कर दिया गया है.
फिल्म के इस पोस्टर में अनुष्का का चेहरा खून से लथपथ है. पोस्टर को अनुष्का ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर करते हुए लिखा है- ‘ठीक से अपनी आंखें खोल लीजिए, ये आपको पलके झपकाने का मौका नहीं देगी.’
Keep your eyes wide open. She won't let you blink. #HoliWithPari@paramspeak @OfficialCSFilms @kriarj @poojafilms pic.twitter.com/erMkh53cLm
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) February 22, 2018
इस फिल्म के जरिए प्रोजित रॉय निर्देशन क्षेत्र में डेब्यू कर रहे हैं. फिल्म का निर्माण संयुक्त रूप से अनुष्का के घरेलू बैनर क्लीन स्लेट फिल्म्स और क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट द्वारा किया जाएगा. इस फिल्म में अनुष्का के साथ परमब्रता चटर्जी, रजत कपूर और रिताबिहारी चक्रवर्ती नज़र आएंगे.
वैसे अनुष्का के अलावा इस फिल्म का प्रोमोशन विराट कोहली भी जमकर कर रहे हैं. वो फिल्म के पोस्टर को रिट्वीट करते हैं. परी के अलावा अनुष्का शर्मा शाहरुख़ खान के साथ फिल्म ‘जीरो’ में नजर आएंगी. फिल्म में शाहरुख़ बौने आदमी का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे.
https://youtu.be/ZRXcxUQpUdE