लुधियाना। जिले के गोबिंदगढ़ में एक व्यक्ति ने पिता-पुत्री के रिश्ते को कलंकित कर दिया। यह व्यक्ति अपनी 10 साल और 13 साल की बेटियों के साथ दुष्कर्म कर रहा था। वह यह घिनौनी हरकत पिछले पांच साल से कर रहा था। पिता के जुल्म की इंत्ाहां हो गई तो आठवीं कक्षा में पढ़ रही बड़ी बेटी ने स्कूल में अपनी सहेली को इस बारे में बताया। लड़की की सहेली ने यह बात स्कूल प्रबंधन तक पहुंचाई।
पांच साल तक सगी बेटियों से करता रहा दुष्कर्म, गिरफ्तार
स्कूल प्रबंधन ने इसकी सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन पर दी। इसके बाद रामगढ़ चौकी में इस बारे में शिकायत दी। पुलिस ने स्कूल पहुंची और लड़की के 51 वर्षीय पिता को स्कूल में बुलाकर पूछताछ की। इसके बाद केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
बड़ी बेटी ने स्कूल मे सहेली से की बात, फिर प्रिंसिपल तक पहुंची जानकारी
पुलिस को दिए बयान में स्कूल की प्रिंसिपल ने बताया कि आरोपी की 13 वर्षीय बड़ी बेटी स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ती है, जबकि उसकी 10 वर्षीय छोटी बहन गोबिंदगढ़ स्थित एक स्कूल में पढ़ती है। बड़ी बेटी ने क्लास की अपनी सहेली को बताया कि उसके पापा उसके व उसकी छोटी बहन के साथ गलत काम करते हैं। उसकी सहेली ने यह बात अन्य बच्चों को बताई। यह बात स्कूल के क्लर्क तक पहुंच गई, जिसने प्रिंसिपल को इस बारे में बताया।
प्रिंसिपल ने बताया कि उन्होंने चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर पर फोन किया। इसके बाद चाइल्ड केयर से कुलदीप सिंह पहुंचे। उन्होंने बच्ची से बात की और फिर पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के बयान लिए और उसके पिता को भी स्कूल बुलाया। पूछताछ में मामले की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया।
स्कूल में ही बुला लिया आरोपी
पुलिस के स्कूल मेंं होने की बात सुनकर कहीं आरोपी भाग न जाए, इसलिए पुलिस ने स्कूल की तरफ से आरोपी को फोन करवाया। स्कूल प्रबंधन की ओर से लड़की के पिता को कहा गया कि कोई जरूरी काम है और इस कारण वह फौरन स्कूल आ जाए। आरोपी स्कूल पहुंचा तो पुलिस को देखकर उसके होश उड़ गए।
” आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बच्ची के मुताबिक आरोपी उसके व उसकी बहन दोनों से गलत काम करता था। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal