बदलते मौसम ने अगर आपको भी सर्दी जुकाम और खांसी की चपेट में ले लिया है तो मौसम का लुत्फ लेते हुए काली मिर्च के इस नुस्खे की मदद लीजिए। यकीन मानिए इस नुस्खे को अपनाने के बाद आप महंगी दवाईयों के नाम भूल जाएंगे।
सर्दी खांसी से राहत पाने के लिए सबसे पहले 2 कप पानी में 15-20 काली मिर्च डालकर तब तक उबालते रहे जब तक पानी आधा न रह जाए। काली मिर्च के इस पानी को हल्का गुनगुना होने के लिए छोड़ दें। गुनगुना होने पर इस पानी में शहद डालकर पीएं। इस नुस्खे की मदद से दो दिन में आप अपनी खांसी और जुकाम से राहत पा सकते हैं।
काली मिर्च के अलावा शहद और नींबू का नुस्खा भी आपको बदलते मौसम की खांसी से तुरंत राहत दिला सकता है। इसके लिए आपको शहद में नींबू मिलाकर पीना है। शहद में खांसी को खत्म करने वाले कुदरती गुण होते हैं जबकि नींबू में सिट्रिक अम्ल मौजूद होने की वजह से कफ खत्म होने में भी राहत मिलती है।