देश में बैडमिंटन की एक हवा चल पड़ी है। सायना सिंधु के बाद बैडमिंटन को लेकर एक अलग तरह का माहौल दिख रहा है। इस खेल के प्रति अब बच्चों का रुक्षान भी अच्छा खासा देखने को मिला रहा है। सम्राया पनवार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑल इंडिया ओपन जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया है।
सम्राया पनवार ने यह खिताब हैदराबाद में आयोजित ऑल इंडिया सब जूनियर रैकिंग टूर्नामेंट में दिल्ली की खिलाड़ी को 21-23, 21-17, 21-19 से पराजित कर अपने नाम किया है। यह पहला मौका है कि नोएबा किसी लड़की ने इस तरह का प्रदर्शन किया है। सम्राया ने अपनी जीत का श्रेय अपने पिता और कोच को दिया है। वहीं परिवारवालों के अनुसार सम्राया लगातार बैडमिंटन की दुनिया में कुछ करना चाहती है और इसके लिए कड़ी मेहनत भी कर रही है। उसकी मेहनत अब रंग ला रही है। सम्राया लगातार सायना सिंधु के खेल को देखती और उनसे सीखने की कोशिश करती है। कुल मिलाकर भारत में अब बैडमिंटन एक अलग खेल के रूप में सामने आया है। लोग इस खेल में भी अपना नाम कमाना चाहता है। गोपीचंद अकादमी लगातार नये खिलाडिय़ों को तैयार कर रही है वही उत्तर प्रदेश बैडमिंटन अकादमी भी लगातार सूबे के खिलाडिय़ों को तराश रही है।