पिथौरागढ़: बिहार निवासी एक युवा मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मजदूर का शव खेत में पड़ा हुआ मिला। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायज़ा लेकर जांच शुरू कर दी है। बिहार के बगई(रतनपुर) निवासी अनिल कुमार चौधरी(35 वर्ष) पिथौरागढ़़ जिले के पियाना क्षेत्र में रहता था।
वह लंबे समय से यहां पर मजदूरी कर रहा था। मजदूर का शव टकाना क्षेत्र में आकाशवाणी केंद्र के पास खेत में पड़ा हुआ मिला। शव के सिर पर चोट का निशान भी था। फिलहाल, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है और मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है। आपको बता दें कि अनिल के साथी मजदूर इसे हत्या बताते हुए जांच की माग कर रहे हैं।