1962 में हुए भारत-चीन युद्ध में भारत को भले ही जीत न मिली हो लेकिन इस मोर्चे पर सूबेदार जोगिंदर ने जो वीरता दिखाई वो सलाम करने के काबिल है. सूबेदार जोगिंदर सिंह 15 सितंबर 1941 को सिख रेजिमेंट में भर्ती हुए थे. 23 अक्टूबर 1962 को भारत-चीन युद्ध के दौरान बहादुरी से दुश्मन से लड़ते हुए वह शहीद हो गए थे. लड़ाई में ‘जो बोले सो निहाल’ बोलकर सूबेदार जोगिंदर सिंह ने चीन की सेना का बहादुरी से मुकाबला करते हुए दुश्मन के अनेकों सैनिकों को मौत के घाट उतारा. उनका जन्म 26 सितंबर 1921 को पंजाब के फरीदकोट में हुआ था.

एक नज़र देखिए फिल्म का टीजर:-