हरियाणा से मुंबई आकर टीवी रिऐलिटी शो ‘बिग बॉस’ में दमखम दिखाने वाले मनवीर गुर्जर एक बार फिर गांव का रुख करने को तैयार हैं। छोटे पर्दे के बड़े शो ‘बिग बॉस’ का पिछला सीजन जीतने वाले मनवीर इस बार बड़े पर्दे पर दस्तक देने गांव की ओर जाएंगे।
दरअसल, ‘बिग बॉस 10’ और ‘खतरों के खिलाड़ी’ जैसे टीवी रिऐलिटी शो कर चुके मनवीर फिल्म आज की अयोध्या से बॉलिवुड में एंट्री मारने जा रहे हैं। इस फिल्म में उनके ऑपोजिट ‘जिद’ और ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ जैसी फिल्में कर चुकीं अभिनेत्री श्रद्धा दास नजर आएंगी, जबकि ऐक्टर संजय मिश्रा उनके पिता की भूमिका में होंगे।
मनवीर बताते हैं, ‘यह फिल्म एक गांव की कहानी है, जहां कई तरह की दिक्कतें हैं और वहां के लोग उसे बदलने की कोशिश में लगे हुए हैं। इसके लिए उनकी प्रशासन से लड़ाई भी चल रही है। फिल्म में मेरा किरदार रुद्र का है, जो उस पढ़-लिखकर उस गांव से मुंबई आ जाता है। वह छुट्टियों में गांव जाता भी है, लेकिन उसे वहां की समस्याओं से कोई मतलब नहीं होता। फिर एक घटना से उसकी जिंदगी बदल जाती है और उसे भी इस लड़ाई में शामिल होना पड़ता है।’ फिल्म की शूटिंग हाल ही में मुंबई के दहिसर इलाके में शुरू हुई। वहीं दूसरा शेड्यूल मार्च में बनारस में शूट किया जाएगा। मनवीर बताते हैं कि उन्हें ‘बिग बॉस’ के बाद टीवी शो और फिल्मों से कई ऑफर मिले, लेकिन वह रोल उनके मन के मुताबिक नहीं थे। बकौल मनवीर, ‘टीवी शोज के अलावा कई फिल्मों के ऑफर मिले, जिसमें 15 या 20 मिनट का रोल था, इसलिए मैंने इनकार कर दिया। इस फिल्म में मेरा लीड रोल है। यह रोल मेरी असल जिंदगी से बहुत अलग है। मैं जहां नॉर्थ का रफ टफ लड़का हूं, वहीं फिल्म में मेरा किरदार एक सुलझे हुए, पढ़े-लिखे लड़के का है। इसमें मुझे बहुत कुछ नया सीखने को मिलेगा। नया करने को मिलेगा।’