तीन तलाक पर सियासी घमासान लगातार बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को भी इस मुद्दे पर राज्यसभा में हंगामा होने के आसार हैं। ऐसे में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने भी तैयारी कर ली है। पार्टी ने अपने सांसदों को विप जारी कर सदन में मौजूद रहने के निर्देश दिए हैं। संसद के ऊपरी सदन में मजबूत विपक्ष इस बिल को सिलेक्ट कमिटी में भेजने पर अड़ा है, वहीं सरकार इस पर झुकने को तैयार नहीं है। वहीं बीजेपी ने भी विप जारी कर अपने सांसदों से सदन में रहने को कहा है। इसके अलावा पीएम मोदी ने भी इस मुद्दे को लेकर अपने मंत्रियों से मुलाकात की है। आज शीतकालीन सत्र का आखिरी दिन है। ऐसे में यदि यह बिल आज पास नहीं होता है तो इसे बजट सत्र तक का इंतजार करना पड़ सकता है।
सदन में जहां सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि कांग्रेस समेत पूरा विपक्ष मुस्लिम महिलाओं को उनके हक से वंचित रखना चाहता है। वहीं टीएमके सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि सरकार तीन तलाक के मुद्दे पर सिर्फ राजनीति करना चाहती है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal